- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- एनडीआरएफ ने गर्भवती महिला को...
Beed News: एनडीआरएफ ने गर्भवती महिला को सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल, बाढ़ की चपेट में कई गांव

Beed News. पैठण के नाथसागर जलाशय और माजलगांव जलाशय से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण माजलगांव तहसील के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। सांडस चिंचोली और देपेगांव के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। सोमवार को जलाशय से नियमित रूप से पानी छोड़ा जा रहा था, लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश से जलाशय में पानी का स्तर तेजी से बढ़ा। इसके चलते सोमवार रात को 1.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे सिंधफना नदी पर बने पुराने पुल पर पानी बहने लगा। गोदावरी नदी के तल व मंजरथ में गोदावरी और सिंधफना नदियों के संगम पर आई बाढ़ के कारण गोदावरी का पानी सिंधफना में तेजी से नहीं मिल पा रहा है। नतीजतन सिंधफना का पानी दूर-दूर तक फैल गया और कई किसानों के खेत डूब गए, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। बाढ़ की गंभीरता देखते हुए एनडीआरएफ ने सांडस चिंचोली और देपेगांव में राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मंगलवार सुबह से ही टीमें नागरिकों को निकालने का काम कर रही हैं। चिंचोली से एक गर्भवती महिला को सुरक्षित निकालकर माजलगांव लाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोगरा में पुल पर पानी आने से कई गांवों का आपसी संपर्क टूट गया है। सरस्वती नदी में आई बाढ़ से डाके प्रिंपरी, मोगरा, पोहनेर, सालेगांव, कोथाला, खतगव्हाण और दिग्रस समेत कई गांवों का संपर्क बाधित है। माजलगांव-परतुर मार्ग पर सावंगी में गोदावरी नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिसके चलते यह सड़क सोमवार से बंद है। गोदावरी किनारे बसे गांवों में पानी घुसने से नागरिकों में भय का माहौल है।
आपदा प्रबंधन मंत्री महाजन ने बीड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया
ज़िले में हुई मूसलधार बारिश और बादल फटने जैसी स्थिति के कारण सिंदफना नदी में बाढ़ आ गई। नदी का पानी नांदुर हवेली गाँव सहित कई इलाकों में घुस गया, जिससे कई नागरिक फँस गए। मंगलवार को जल संसाधन (विदर्भ, तापी व कोंकण बेसिन विकास निगम) एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने नांदुर हवेली पहुँचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित नागरिकों से मुलाकात कर उन्हें तत्काल सहायता का आश्वासन दिया। महाजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पहले चरण में प्रभावित परिवारों और किसानों को तात्कालिक राहत उपलब्ध कराई जाए। क्षति का पंचनामा बनाने का काम जारी है। इस अवसर पर कलेक्टर विवेक जॉनसन, एसडीओ कविता जाधव, तहसीलदार चंद्रकांत शेलके, मंडल अधिकारी, पटवारी और नांदुर हवेली के ग्रामीण उपस्थित थे।
Created On :   23 Sept 2025 6:33 PM IST