Nagpur News: युवक की चाकू घोंपकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी

युवक की चाकू घोंपकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
  • 22 वर्षीय युवक के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई
  • आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए
  • एक को गिरफ्तार किया गया

Beed News. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर 25 सितम्बर की रात 22 वर्षीय युवक के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी की तलाश जारी है। दोपहर में सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मामले का विवरण

मृतक की पहचान यश देवेंद्रसिंह ढाका (22) निवासी बीड के रूप में हुई है, जो फिलहाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एक जन्मदिन समारोह में यश और उसके दोस्तों के बीच मामूली विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते गुरुवार रात आरोपियों ने यश पर हमला कर पेट में चाकू घोंप दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने पर शिवाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और मामला दर्ज कर लिया। इस प्रकरण में यश का मित्र सुरज काटे को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में शिवसेना युवा सेना के जिलाप्रमुख गणेश शिरोले, सुरज काटे समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बारिश में लोगों का प्रदर्शन

हत्या प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर मृतक के परिजनों और शहरवासियों ने बारिश में सड़क पर उतरकर करीब दो घंटे चक्का जाम किया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

Created On :   26 Sept 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story