- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम...
Beed News: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम लिखा पत्र, ओबीसी आरक्षण छिनने के डर से युवक ने की आत्महत्या

Beed News. 35 वर्षीय युवक ने ओबीसी आरक्षण खत्म होने की आशंका से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 25 सितंबर को सरकारी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल पतंगे (निवासी बीड) पिछले कुछ दिनों से ओबीसी आरक्षण समाप्त होने की आशंका से मानसिक रूप से परेशान था। आखिरकार, उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पंचनामा किया गया। इस दौरान मृतक की जेब से एक पत्र मिला, जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को संबोधित संदेश था।
सूत्रों के अनुसार, पत्र में राहुल ने लिखा कि वह ओबीसी आरक्षण को बचाने के लिए बलिदान दे रहा है। पत्र में पंकजा मुंडे, धनंजय मुंडे, छगन भुजबल और लक्ष्मण हाके का समर्थन करने की अपील भी की गई है। पुलिस ने पत्र जब्त कर लिया है। वहीं, परिजनों ने दोषियों पर मामला दर्ज करने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम दोपहर तक रोके रखा। बाद में पुलिस प्रशासन के आश्वासन पर शव परिजनों को सौंपकर अंतिम संस्कार किया गया।
Created On :   25 Sept 2025 6:07 PM IST