Beed News: शारदीय नवरात्रि उत्सव में वडमाऊली माता मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

शारदीय नवरात्रि उत्सव में वडमाऊली माता मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब
  • पहाड़ी की तलहटी में स्थित मंदिर
  • अप्रैल में निकलती है भव्य पालकी यात्रा

Beed News. केज तहसील के दहीफल गांव के पास स्थित प्रसिद्ध वडमाऊली माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। मंदिर परिसर में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

पहाड़ी की तलहटी में स्थित मंदिर

दहीफल गांव से लगभग 4 किमी उत्तर स्थित पहाड़ी की तलहटी पर वडमाऊली माता का मंदिर है। माता को मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी माना जाता है। श्रद्धालु यहां पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

अप्रैल में निकलती है भव्य पालकी यात्रा

मंदिर में प्रतिवर्ष अप्रैल माह में विशाल यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर माता की पालकी निकाली जाती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। यह यात्रा क्षेत्र का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव मानी जाती है।

तीर्थस्थल विकास योजना से हो रहा विस्तार

वडमाऊली माता मंदिर को तीर्थस्थल का दर्जा प्राप्त है। तीर्थस्थल विकास योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये की निधि से मंदिर परिसर का विकास कार्य किया गया है और कुछ कार्य अभी भी प्रगति पर हैं।

‘वडजुआई’ माता के नाम से भी प्रसिद्ध

वडमाऊली माता को स्थानीय लोग 'वडजुआई माता' के नाम से भी जानते हैं। मान्यता है कि माता की मूर्ति एक बरगद के पेड़ के नीचे प्राप्त हुई थी। ‘वड’ का अर्थ है बरगद का पेड़ और ‘माऊली’ का अर्थ है माँ, अर्थात् वह माँ जो वटवृक्ष के नीचे प्रकट हुईं।

Created On :   28 Sept 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story