Beed News: डीसीएम पवार ने कहा - किसानों के साथ खड़ी है महायुती सरकार, किसानों ने ली राहत की सांस

डीसीएम पवार ने कहा - किसानों के साथ खड़ी है महायुती सरकार, किसानों ने ली राहत की सांस
तुरंत मदद का आश्वासन मिलने पर किसानों को मिली राहत

Beed News. महाराष्ट्र में हालिया भारी बारिश ने कहर बरपाया है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ से घरों, खेतों और पशुधन को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की फसलें पानी में बह गई हैं, जिससे बलिराजा गहरे संकट में है। प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए राज्य के मंत्री लगातार दौरे पर हैं। गुरुवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जिले के हिंगनी खुर्द गांव सहित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान किसानों ने अपने दुख-दर्द साझा किए, कई लोगों की आंखों में आंसू थे। पवार ने किसानों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार की ओर से जल्द से जल्द आर्थिक मदद दी जाएगी।

किसानों ने पवार के सामने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा, “दादा, आप हमारे गांव में आने वाले पहले पालक मंत्री हैं। आज तक कोई भी हमारे गांव में नहीं आया। यहां के अधिकारी भी हमारा साथ नहीं देते – चाहे झील का मुद्दा हो, बीमा का या सड़क का। हम आपसे सुविधाएं देने की विनती करते हैं।”

एक किसान ने भावुक होकर कहा, “अगर मुंडे साहब होते तो मैं सबसे पहले उनसे मिलता।” इस पर पवार ने जवाब दिया, “मैं भी आपसे मिलने आया हूं। यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। राजनीति चुनाव में करेंगे, अभी हमें समाधान निकालना है।”

इस दौरान एक अन्य किसान ने मजाकिया लहजे में कहा, “मुझे आपकी मजबूत भुजाएं पसंद हैं, क्या मैं आपको गले लगा सकता हूं?”

गांव की एक महिला ने भी अपनी व्यथा सुनाई। उसने बताया कि उसके मोबाइल से पैसे निकाल लिए गए, मोबाइल उसके बेटे के पास था और बेटे की भी मृत्यु हो चुकी है। उसने भावुक लहजे में कहा - साहब “मेरे पास कोई सहारा नहीं है। मेरी लाडली बहन की राशि भी उसी डाकघर खाते में आती है। कृपया मेरी मदद करें।” अजित पवार ने इस महिला को भी मदद का आश्वासन दिया।

Created On :   25 Sept 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story