- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड़ जिले में अप्रैल महीने में सबसे...
बीड़ जिले में अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा रहा संक्रमण, अंबाजोगाई में सबसे अधिक मौतें
डिजिटल डेस्क, बीड़। कोरोना की दूसरी लहर ने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जिले में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ाई। 28,507 कोरोना संक्रमित पाए गए थे, अप्रैल का पूरा महीना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता गया है। हालांकि संक्रमण ने मार्च में कहर बरपाना शुरु कर दिया। संक्रमण की संख्या पहले सप्ताह नहीं बढ़ी, लेकिन दूसरे सप्ताह से बढ़ोतरी शुरु हो गई।
बीड़ तालिका में 6,109 कोरोना संक्रमत पाए गए हैं। अंबाजोगाई में सबसे अधिक 5680 कोरोना संक्रमण पाए गए, जिले में अप्रैल के पूरे माह 28 हजार 507 संक्रमित थे, जिनमें 11 हजार 789 कोरोना संक्रमित अंबाजोगाई और बीड़ में पाए गए हैं। यहां संक्रमितों संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले में संक्रमितों की संख्या अप्रैल से बढ़ने लगी।
1 अप्रैल को बीड जिले में संक्रमितों की संख्या 393 थी। 5 अप्रैल को 575 कोरोना संक्रमित पाए गए, फिर 11 अप्रैल को 1062 संक्रमित पाए गए। 30 अप्रैल को जिले में 1520 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं मौतों की संख्या सबसे कम है, लेकिन अंबाजोगाई में सबसे अधिक मौतें हो रही हैं।
??????? ????? ?? ??? ?? ????? ????? ???? ????? ????
??? ????? ?????? ??????? ????? ?? ??? ?? ?????? ??? ???? ????? ????? ???? ????? ?.?. ????? ????? ??? ???? ???? ??? ??? ?? ?????? ??? ???? ????? ??????? ?? ???? ???? ?? ??? ??, ????? ?????? ?? ????? ???, ????? ?????? ??????? ????? ???? ???????? ?????? ???? ?? ?? ?????? ?? ??? ???????? ???? ???? ??? 200 ??? ?? ????? ???? ??????? ???? ??? ?? ?? 20 ??????? ??? ?????? ???? ?? ???�
Created On :   30 April 2021 7:59 PM IST