जिले में कुल 255 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बांटे गए, प्रमाण बोर्ड के तहत 45 दिव्यांगों की जांच की गई, जिले में मोतियाबिंद की कुल 32 सर्जरी की गई। सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। इससे कुल 26,52 अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम के तहत 1391 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया, वहीं जिले में 198 पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ है। संकल्प निरोगी अभियान विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से लागू किया गया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Beed: Free examination of more than 9 thousand patients under Sankalp Nirogi Abhiyan
दैनिक भास्कर हिंदी: बीड़ : संकल्प निरोगी अभियान के तहत 9 हजार से ज्यादा मरीजों की हुई मुफ्त जांच
डिजिटल डेस्क, बीड़। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के निर्देश और पालक मंत्री धनंजय मुंडे के मार्गदर्शन में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन यानि 22 जुलाई को संकल्प निरोगी अभियान चलाया गया। जिले के गैर कोविड मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। कुल नौ हजार 816 मरीजों की जांच हुई, इस अभियान के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 332 गर्भवती महिलाओं की जांच की जा चुकी है, साथ ही 53 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया, 154 गर्भवती माताओं की निशुल्क सोनोग्राफी की गई। 241 लोगों ने रक्तदान किया। 450 रोगियों के रिश्तेदारों की जांच की गई और कोरोना की तीसरे लहर के संबंध में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में 110 में 21 बच्चों की सर्जरी हुई और बाकी बच्चों की सर्जरी इसी सप्ताल की जाएगी।


जिला अस्पताल में अभियान का शुभारंभ विधायक संदीप क्षीरसागर ने दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक सैयद सलीम और पूर्व विधायक सुनील धांडे सहिल जिला सर्जन सुरेश साबले. व अपर जिला सर्जन सुखदेव राठौड़ उपस्थित थे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गुरूवार 22 जुलाई का कोरोना हेल्थ बुलेटिन 957 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई!
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए बगहा में बनाया गया परीक्षा केंद्र
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना के चलते इस वर्ष भी नागद्वारी मेला स्थगित
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus India: 24 घंटे में मिले 34 हजार नए केस, 38 हजार रिकवर हुए, 481 मरीजों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: योग से निरोग कार्यक्रम अंतर्गत होम आईसोलेट मरीजों को कराया जा रहा है योग!