- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड़: रेमडेसिविर की बॉटल्स में...
बीड़: रेमडेसिविर की बॉटल्स में सेलाइन भरकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
डिजिटल डेस्क, बीड़। रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें तो सामने आ रही थी, लेकिन फर्जीवाड़ा भी किस हद तक जारी है, इसका ताजा मामला भी हैरान-परेशान करने वाला है। धोखाधड़ी करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब रेमडेसिविर की बॉटल्स में सेलाइन भरकर बेच रहे हैं। पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
परेशान परिजन रातभर लाइनों में खड़े रहते हैं, ताकि इंजेक्शन मिले और उनके अपनों की जान बचाई जा सके। कुछ लोग तो भूखे प्यासे दो-तीन दिन तक कतारों में इंतजार करते हैं। उसके बाद भी इंजेक्शन नहीं मिल पाता। जिसका फायदा कालाबाजारी करने वाले उठाते हैं। मजबूरी की आड़ में जमकर चांदी काटते हैं।
पूछताछ में जो पता चला वह जानकर पुलिस भी दंग रह गई। आरोपियों में एक अस्पताल का कंपाउंडर है, जो अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की बोतलों में सेलाइन भरता था। फिर उसे जरूरतमंद को 22 हजार रुपए तक में बेच देता था। जिसका आरोप मरीजों के परिजन ने भी लगाया है। परिजन ने बताया कि उन्हें जो इंजेक्शन दिया था, उसमें सेलाइन भरा था।
शिवाजीनगर पुलिस इंस्पेक्टर साईनाथ ठोंबरे ने बताया कि ऐसी खबर थीं कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी मांग की वजह से ब्लैकमार्केटिंग की जा रही है, ऐसे में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जांच के बाद और दो आरोपी हत्थे चढ़े। जिनके पास से इंजेक्शन भी जब्त किए गए। सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने अपनी करतूत का खुलासा कर दिया।
Created On :   29 April 2021 9:46 PM IST