फेसबुक पर फर्जी खाते बनाने वालों पर बीड़ पुलिस की नजर, यूजर्स को फेसबुक प्रोफाइल लाॅक करने की सलाह

Beed police eye on those who create fake accounts on Facebook
फेसबुक पर फर्जी खाते बनाने वालों पर बीड़ पुलिस की नजर, यूजर्स को फेसबुक प्रोफाइल लाॅक करने की सलाह
फेसबुक पर फर्जी खाते बनाने वालों पर बीड़ पुलिस की नजर, यूजर्स को फेसबुक प्रोफाइल लाॅक करने की सलाह

डिजिटल डेस्क, बीड़। सोशल मीडिया भले ही हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन इस पर धोखाधड़ी जमकर हो रही है। अलग- अलग तरीकों से खातों या ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के नाम पर यूजर्स को ठगा जा रहा था, जिसपर लगाम लगाने साइबर पुलिस ने पिछले छह महीनों के दौरान जिले में 36 फर्जी खातों का भांडाफोड़ किया है, जो संदिग्ध थे, या जिससे ठगी के कारनामों को अंजाम दिया गया था। फेसबुक अकाउंट के जरिए लोगों को ठगने के मामले सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। हालही में फेसबुक के जरिए 22 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   25 July 2021 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story