1500 साल में पहली बार बंद रहा बीड का मशहूर कंकालेश्वर मंदिर, भक्तों ने बाहर से किए दर्शन

Beeds famous Kankaleshwar temple closed for the first time in 1500 years, devotees visited from outside
1500 साल में पहली बार बंद रहा बीड का मशहूर कंकालेश्वर मंदिर, भक्तों ने बाहर से किए दर्शन
1500 साल में पहली बार बंद रहा बीड का मशहूर कंकालेश्वर मंदिर, भक्तों ने बाहर से किए दर्शन

डिजिटल डेस्क, बीड। यह महाराष्ट्र के बीड शहर का मशहूर कंकालेश्वर मंदिर है। जो महाशिवरात्रि के अवसर पर पहली बार बंद है। पिछले साल महाशिवरात्रि के बाद कोरोना संक्रमण में जब वृद्धि हुई थी, तो यहां दर्शन बंद कर दिए गए थे। पिछले साल भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बाद में लॉकडाउन लग गया था।

Created On :   11 March 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story