- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिश्वत लेते बेलगाग थाने का...
रिश्वत लेते बेलगाग थाने का उपनिरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाने में पदस्थ एक उपनिरीक्षक को लोकायुक्त की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों गिरफ्तार किया है। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार लोकायुक्त एसपी संजय साहू से ग्वारीघाट रोड निवासी 23 वर्षीय युवती दुर्गा पिता बिन्नू लाल चौधरी ने शिकायत की थी कि वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उसकी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के एक प्रकरण में उसे आरोपी बनाने का दबाव बनाकर थाने का एसआई राम सुहावन अनुरागी समझौता करने की एवज में उससे 30 हजार रुपए की रिश्वत माँग रहा है।
कॉफी हाउस में रंगे हाथों दबोचा- लोकायुक्त की टीम के मुताबिक योजनाबद्ध ढंग से दुर्गा चौधरी ने एसआई रामसुहावन को 25 हजार रुपए की रकम देने को तैयार होने संबंधी कॉल किया। इसके बाद रामसुहावन ने उसे रिश्वत की रकम लेकर डुमना नेचर पार्क स्थित कॉफी हाउस में बुलाया। जैसे ही युवती ने एसआई को 25 हजार रुपए की रकम दी, तभी वहाँ लोकायुक्त की टीम में शामिल निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू किरण तिर्की, कमल िसंह उइके, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल एवं आरक्षक अतुल श्रीवास्तव ने एसआई को दबोच लिया। इसके बाद उसे पकड़कर सर्किट हाउस क्रमांक 2 ले जाया गया। जहाँ टीम ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई पूरी की।
Created On :   10 Feb 2022 11:10 PM IST