बेलगाम मेट्रो बस डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बची छात्रा

यात्रियों में दहशत, मौके से भागा चालक बेलगाम मेट्रो बस डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बची छात्रा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। यादव कॉलोनी मेन रोड पर गुरुवार की दोपहर मेट्रो बस क्रमांक एमपी 20 पीए-0722 अनियंत्रित होकर बहककर डिवाइडर से टकरा गई, इस हादसे में एक छात्रा बाल-बाल बच गई और सड़क पर भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रानीताल की तरफ से आई मेट्रो बस जैसे ही पीएण्डटी का एरिया पार करके रोमा चटर्जी हॉस्पिटल की तरफ बढ़ी उसके ड्राइवर का कंट्रोल बिगड़ गया। बस तेज रफ्तार में एक पोल से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई, जिसमें बस का अगला काँच और हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद बस का चालक भाग निकला, वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर यादव कॉलोनी चौकी का स्टाफ मौके पर पहुँचा और बस को जब्त कर थाने ले जाया गया। पुलिस के अनुसार इस मामले में कोई घायल नहीं हुआ है, एक छात्रा को मामूली चोटें पहुँचने की सूचना िमली थी, लेकिन कोई भी िशकायत या िरपोर्ट नहीं होने से मामले की जाँच की जा रही है।

 

Created On :   13 Jan 2022 10:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story