- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज की हार-जीत...
साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज की हार-जीत पर लगा रहे थे दाँव
-अधारताल पुलिस की रेड, 3 सटोरियों से लाखों का सट्टा पकड़ाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित गणेश मार्केट में क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा था। सटोरिए देश के बाहर चल रहे साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज मैच की हर गेंद पर हार-जीत का दाँव लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रेड मारी और 3 सटोरियों को क्रिकेट का सट्टा लगाते हुए पकड़ा। तलाशी के दौरान 6 मोबाइल, लाखों का हिसाब-किताब व नकदी 22 सौ रुपये जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि अधारताल स्थित गणेश मार्केट में क्रिकेट के सट्टे पर हार-जीत हो रही है। कुछ लोग मार्केट की एक दुकान में जमा होकर सट्टा खिला रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापामारी कर सट्टा खिला रहे अनमोल साहू, अतुल साहू निवासी जवाहर नगर, चंचल सेठी गुजराती मोहल्ला को पकड़ा और उनके पास मिले मोबाइल की जाँच करने पर उसमें लोड क्रिकेट माजा एप पर सट्टा खिलाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान पकड़े गये सटोरियों ने बताया कि उन्होंने सुहागी निवासी आदित्य साहू को 3 सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सट्टा खिलाने के लिए काम पर रखा है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आदित्य की तलाश में जुटी है।
Created On :   4 July 2021 10:38 PM IST