- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आईपीएल क्रिकेट मैच में लगा रहा था...
आईपीएल क्रिकेट मैच में लगा रहा था लाखों का सट्टा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलक भूमि तलैया इलाके में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले एक सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस दौरान उससे 21 हजार रुपए नकद एवं 9 मोबाइल जब्त करते हुए एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार देर रात सूचना मिलने पर जब एक टीम तिलक भूमि तलैया स्थित विद्या सागर कॉम्प्लेक्स पहुँची, तब यहाँ 52 वर्षीय राकेश जैन अपने साथी किशोर के साथ मिलकर टीव्ही, लैपटॉप एवं मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए चैन्नई सुपर किंग्स एवं गुजरात टाइटन्स के मध्य हो रहे 20-20 क्रिकेट मैच में सट्टा लिख रहा था। पूछताछ में उसने पिछले एक माह से लगभग 8.50 लाख रुपए का क्रिकेट सट्टा खिलाना स्वीकार किया है। पुलिस ने 1 एलईडी, 1 लैपटॉप, 9 मोबाइल, 1 रजिस्टर एवं नकद 21 हजार रुपए जब्त कर सट्टा एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   18 April 2022 10:34 PM IST