रथ पर सवार होकर निकली भैरव बाबा की सवारी, किया पूजन-अर्चन

संस्कारधानी के मंदिरों में हुए विविध आयोजन रथ पर सवार होकर निकली भैरव बाबा की सवारी, किया पूजन-अर्चन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भैरव अष्टमी पर बुधवार को मंदिरों में विविध अनुष्ठान संपन्न हुए। भैरव बाबा का शृंगार करके महाआरती की गई। इस दौरान भैरव बाबा को भोग अर्पित िकए गए। इसी क्रम में माई चंडी धाम बादशाह हलवाई मंदिर से श्मशानघाट, ग्वारीघाट स्थित भैरव मंंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। भैरव बाबा रथ पर सवार होकर निकले। यात्रा के समापन पर मंदिर में भंडारा आयोजित हुआ एवं रात्रि में महाआरती की गई। महाकाल भैरव समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इसी तरह श्री काल भैरव मंदिर पंचशील नगर, ग्वारीघाट रोड में श्री काल भैरव जी का अभिषेक, पूजन, महाशृंगार एवं ध्वजा अर्पण कर रोट एवं खीर का महाभोग लगाया गया। महंत आकाश पुरी गोस्वामी ने पूजन संपन्न कराया।
लगाया 101 गंज खीर का भोग
गढ़ा बाजार स्थित भैरव मंदिर में भगवान काल भैरव जी का अभिषेक किया गया। हवन-पूजन, महाशृंगार के बाद 101 गंज खीर का महा भोग लगाया गया। भगवान काल भैरव की महाआरती की गई। इस अवसर पर समिति के संरक्षक पं. अशोक मनोध्याय, शरद दुबे कुररिया, अरविंद सराफ, रामकृष्ण ताम्रकार, गुरु प्रसाद श्रीवास, मुकेश गर्ग, मूलचंद कोष्टा आदि उपस्थित रहे।
महाआरती की गई
कार्तिक धाम हनुमानताल स्थित स्वयं सिद्ध पीठ बटुक भैरव नाथ मंदिर में सुबह बटुक भैरव का हवन करके भोग लगाया गया। इसके बाद भंडारा शुरू हुआ, जो रात्रि तक चलता रहा। रात्रि में भगवान काल भैरव की महाआरती की गई। इस अवसर पर पुजारी संतोष शुक्ला, विधायक विनय सक्सेना, संतोष तिवारी, रज्जू सराफ, अयोध्या तिवारी, मुन्ना सेन आदि मौजूद रहे।

 

Created On :   16 Nov 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story