डॉ बाबासाहेब की जयंती पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन दिल्ली से रवाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ विरोन्द्र कुमार ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री रेड्डी ने कहा कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन न केवल भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगी बल्कि डॉ बाबासाहेब के जीवन और कार्यों ककी भी जानकारी देगी। इस ट्रेन से प र्यटन को बढावा मिलेगा। रेड्डी ने कहा कि सरकार ने डॉ आंबेडकर से जुडे पांच स्थानों पर आधारित पंचतीर्थ विकसित किया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्न्यारी डॉ वीरेन्यद्र कुमार ने कहा कि भारत गौरव पर्यटक ट्रेन प्रधानमंत्री की परिकल्पना एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक इस ट्रेन की यात्रा में बाबासाहेब आंबेडकर से जुडे स्थान महू, नागपुर, सांची, वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगीर और नालंदा आदि स्थल शामिल है। इस विशेष ट्रेन में 600 यात्री सफर कर सकेंगे।
Created On :   14 April 2023 7:29 PM IST