- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Bihar: Contractor shot dead after entering house
बिहार: घर में घुसकर ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, गया। बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ठेकेदार (कांट्रेक्टर) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक के परिजनों का कहना है कि रंगदारी (जबरन पैसे की मांग) नहीं देने के कारण हत्या कर दी गई है। पुालिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बंग्लास्थान मुहल्ला निवासी ठेकेदार संतोष यादव मंगलवार की रात अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी सात से आठ की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड गोलीबारी प्रारंभ कर दी। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
गोली लगने से घटनास्थल पर संतोष की मौत हो गई। घटना के सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक के परिजनों ने कहा कि अपराधियो ने रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नही देने पर अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया।
गया (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार साह ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। उन्होंने कहा कि प्रथम ²ष्टया हत्या का काारण आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना के बाद लोग सकते में हैं।
आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।