रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, आस्तपाल ले जो समय दो की मौत

Bike collide with trolly loaded with sand, two died in accident
रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, आस्तपाल ले जो समय दो की मौत
रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, आस्तपाल ले जो समय दो की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। तेज रफ्तार भागती मोटर साइकिल बहादुरगंज गांव के समीप पेट्रोल पंप के सामने रेत से भरे ट्रेक्टर की ट्राली में जा घुसी। इस सड़क हादसे में बाईक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

रास्ते में तोड़ दिया दम
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी रामअवतार पिता प्रेमी आदिवासी उम्र 20 वर्ष, अशोक पिता लक्ष्मण आदिवासी उम्र 19 वर्ष किसी काम के चलते वह गत 5 मार्च की रात्रि लगभग 9.30 बजे अजयगढ़ से बरियारपुर की ओर जा रहे थे। तभी बहादुरगंज ग्राम के समीप पेट्रोल पम्प के सामने एक बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली जा रही थी, जिससे मोटरसाईकिल सवार दोनों युवक पीछे से टकरा गए। ट्रेक्टर की ट्राली से इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि दोनों युवकों के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं।  घायल युवकों को घटना स्थल बहादुर गंज से अजयगढ़ सामुदायिक अस्पताल ले जाते समय युवकों ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पाते ही अजयगढ़ नगर निरीक्षक बीरेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना में घायल हुए युवकों को अस्पताल अजयगढ़ लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। अजयगढ़ कस्बा के नजदीक घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी इसरार मंशूरी भी मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया। जिस ट्रेक्टर ट्राली से बाईक सवार युवक टकराए हैं, वह अजयगढ़ निवासी सोनू निगम का बताया जा रहा है जो कि घटना समय अजयगढ़ से बहादुरगंज की ओर बालू भर कर जा रहा था। घटना किन कारणों के चलते हुई इसकों लेकर अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

मोटरसाईकिल से गिरे युवक
जिले के पन्ना अजयगढ़ मुख्य मार्ग पर आज दोपहर लगभग 12.30 बजे दो युवक मोटर साईकिल में सवार हो कर पन्ना अजयगढ़ मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे तभी दहलान चौकी के समीप एक चार पहिया कार की क्रासिंग के दौरान मोटरसाईकिल असंतुलित हो कर गिर गयी। इस सड़क हादसे में मोटरसाईकिल चालक दीपक पिता मानिक लाल भुर्जी उम्र 21 वर्ष निवासी नबस्ता थाना धरमपुर एवं मोटरसाईकिल मे सवार सुमित कुमार पिता राजकिशोर भुर्जी उम्र 20 वर्ष निवासी घायल हो गए। घायल हुए युवकों को गुजर रहे राहगीरों उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया है। जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

Created On :   6 March 2019 9:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story