बाइकों में भिड़ंत, एक युवक की मौत

Bike collided, a young man died
बाइकों में भिड़ंत, एक युवक की मौत
पनागर के ग्राम बरौदा में हुआ हादसा बाइकों में भिड़ंत, एक युवक की मौत

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरौदा पुलिया के पास एक ही दिशा में जा रही दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक चालक 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पनागर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाइक चालक की तलाश शुरू की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम पुरैना निवासी राजू दाहिया ने देर रात थाने में सूचना देकर बताया कि वह मजदूरी करने के िलए अपने साथी मनीष चौधरी के साथ बाइक से जबलपुर गया था। काम करके दोनों जबलपुर से वापस अपने गाँव लौट रहे थे। बरौदा में देखा कि उनके गाँव का सुनील यादव अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनके 7648 लेकर आगे चल रहा था। पुलिया के पास पहुँचने पर पीछे से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजी 8617 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुनील यादव की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर लगने से सुनील यादव बाइक से उछलकर नीचे गिरा और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। घायल को इलाज के लिए पनागर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। सूचना पर धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

 

Created On :   22 Dec 2022 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story