सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई बाइक, युवक की मौत

Bike collided with road side Hiva, young man died
सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई बाइक, युवक की मौत
मझगवाँ थाना क्षेत्र में देर रात हुआ हादसा, वाहन जब्त, चालक की तलाश सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई बाइक, युवक की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझगवाँ थाना क्षेत्र में सिहोरा-सिलौड़ी मार्ग पर बुधवार की रात बाइक सवार किसान लापरवाही पूर्वक सड़क किनारे खड़े किए गए हाइवा से टकरा गया। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर हाइवा जब्त कर चालक की तलाश शुरू की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरिया निवासी किसान मुन्नी लाल पटैल उम्र 49 वर्ष बुधवार की रात किसी कार्य से बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडब्ल्यू 5166 से सिहोरा जा रहा था। सिलौड़ी के पास पहुँचाने पर सामने से तेज रफ्तार से ट्रक आता देख बाइक चालक ने बाइक किनारे की और अंधेरा होने के कारण सड़क किनारे खड़े हाइवा क्रमांक एमपी 09 एचएच 7630 नजर नहीं आने के कारण वह पीछे से बाइक समेत हाइवा में जा घुसा। हादसे में उसके सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आ गईं। हादसे की जानकारी लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुँचे और घायल किसान को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल पहुँचाया। उधर मर्ग कायम कर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हाइवा जब्त किया। परिवहन कार्यालय की वेबसाइट में हाइवा महोबा निवासी विशाल पाटीदार के नाम पर दर्ज है। इस आधार पर पुलिस चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Created On :   17 Nov 2022 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story