डिवाइडर से टकराए बाइक सवार, घायलों के पास मिला डेढ लाख का गांजा

Bike rider collided with the divider, one and a half lakh ganja found with the injured
डिवाइडर से टकराए बाइक सवार, घायलों के पास मिला डेढ लाख का गांजा
- विदिशा के रहने वाले है घायल, जिला अस्पताल में भर्ती कराया डिवाइडर से टकराए बाइक सवार, घायलों के पास मिला डेढ लाख का गांजा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। उमरानाला बस स्टैंड पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से जा टकराए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोट आई थी। घायलों के पास मिले बैग में डेढ़ लाख रुपए कीमत के 14 किलो 500 ग्राम गांजा था। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और गांजा जब्त किया। प्राथमिक इलाज के बाद एक घायल को नागपुर रेफर किया गया है। वहीं दूसरा पुलिस अभिरक्षा में है।  
मोहखेड़ टीआई गोपाल घासले ने बताया कि शनिवार रात लगभग 12 बजे उमरानाला बस स्टैंड पर विदिशा निवासी 18 वर्षीय अजय लोधी और 19 वर्षीय हरिओम दांगी की बाइक डिवाइडर से टकरा गई थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर डायल-100 का स्टाफ मौके पर पहुंचा था। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के पास मिले बैग में 14 किलो 500 ग्राम वजनी गांजा मिला। जिसकी कीमत 1 लाख 45 हजार रुपए आंकी जा रही है। अजय और हरिओम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जगदलपुर से ला रहे थे गांजा-
टीआई गोपाल घासले के मुताबिक तस्कर उड़ीसा की बार्डर से लगे जगदलपुर से गांजा ला रहे थे। पूछताछ में सामने आया कि बाइक सवार आरोपी गांजा लेकर विदिशा जा रहे थे। इसके पूर्व भी तस्करों ने गांजे की तस्करी कर चुके है।
रास्ता भटककर पहुंचे छिंदवाड़ा-
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि बाइक सवार आरोपी रास्त भटककर छिंदवाड़ा की ओर आ गए। दरअसल उन्हें सावनेर से भोपाल रूट की ओर जाना था। छिंदवाड़ा आकर वे उमरानाला बस स्टैंड में डिवाइडर से जा टकराएं।
शहर समेत जिले में खुलेआम बिक रहा गांजा-
शहर समेत जिले में भी गांजा का बड़ा कारोबार है। यहां भी उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी कर लाया जाता है। शहर के टीबी सेनेटोरियम रेलवे पटरी, कुकड़ा जगत, फोकट नगर, इंदिरा नगर, शिवनगर कॉलोनी झोपड़ पट्टी , सुक्लूढाना, छापाखाना, झील मोहल्ला समेत अन्य क्षेत्रों में 50 रुपए में गांजे की पुडिया मिल जाती है। राजीव गांधी बस स्टैंड, जेल बगीचा, पोलाग्राउंड में सुबह से शाम तक युवा गांजा पीते देखे जा सकते है।

 

Created On :   5 Jun 2022 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story