सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकराकर बाइक सवार की मौत

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मामा के घर से एनसीसी कैंप अटेंड करने केडिट आ रहा था जबलपुर सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकराकर बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र में खिरका खेड़ा हाईवे पर अलसुबह एक बाइक सवार सड़क िकनारे खड़े पंक्चर हाइवा से पीछे से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके से हाइवा जब्त किया है। जाँच में पता चला कि मृतक अपने मामा के घर से एनसीसी कैंप अटेंड करने केडिट अपनी बाइक से जबलपुर आते समय हादसे का शिकार हुआ है।
पुलिस के अनुसार शहपुरा वार्ड नंबर 10 के रहने वाले उत्तम पाटकर ने पुलिस को बताया कि बरेला निवासी उसका भांजा आर्यन पाटकर उम्र 20 वर्ष करीब 15 दिन पहले उनके यहाँ रहने के लिए शहपुरा आया था। शनिवार की सुबह वह बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएम 6324 से एनसीसी कैंप अटेंड करने के लिए जबलपुर आ रहा था। खिरका खेड़ा के पास हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6048 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन को रांग साइड खड़ा कर दिया था, जिसके कारण बाइक सवार उसका भांजा हाइवा को देख नहीं पाया और पीछे से हाइवा से टकरा गया। हादसे में उसके सिरे, माथे व गले में गंभीर चोटें आईं थीं और उसकी मौत हो गयी। जाँच उपरांत मामला दर्ज कर पुलिस ने मौके से हाइवा जब्त कर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।
चालक की लापरवाही से हादसा
जाँच अधिकारी के अनुसार हाइवा पंक्चर होने के कारण चालक ने उसे रांग साइड सड़क किनारे की ओर खड़ा कर दिया था लेकिन चालक द्वारा न तो पार्किंग लाइट चालू की गयी थी न ही किसी प्रकार का संकेतक लगाया गया था जिससे बाइक सवार को हाइवा नजर नहीं आया और हादसे में उसकी मौत हो गयी।
राहगीरों ने अस्पताल पहुँचाया
हाईवे पर अमन ढाबा के पास सुबह साढ़े 5 बजे के करीब हादसा हुआ था। उस दौरान ढाबा पर मौजूद लोगों, राहगीरों व ढाबा कर्मियों ने घायल की मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुँचाया वहीं उसके परिजनों को सूचना भेजी थी। सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुँचे तब तक घायल की मौत हो चुकी थी। हादसे से पूरे परिवार में मातम छा गया।

 

Created On :   4 Sept 2021 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story