- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हाइवा की टक्कर से बाइक सवार की मौत
-पाटन क्षेत्र में ग्राम भदरवारा के पास हुआ हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा रोड पर सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे के करीब बेलगाम भागते हाइवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवकों को सामने से टक्कर मार दी। हाइवा की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मृतक का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पाटन भेजा गया वहाँ से मेडिकल रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर चालक की पतासाजी में जुटी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कनवास पिपरिया निवासी शैलेंद्र सिंह ठाकुर खेती किसानी का कार्य करते हैं। उनका बेटा पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 18 वर्ष अपनी बाइक से डीजल लेने के लिए गाँव से पाटन आ रहा था उसके साथ उसका दोस्त लोकेश सिंह भी बाइक पर पीछे बैठा था। दोनों जैसे ही भदरवारा के पास पहुँचे तभी पाटन की ओर से आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6884 के चालक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की टक्कर लगने से बाइक सवार पुष्पेंद्र और उसका साथी उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। पुष्पेंद्र को सिर, चेहरे व सीने में चोटें आईं थीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी को ग्रामीणों ने पाटन अस्पताल पहुँचाया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल का मुआयना कर ग्रामीणों व घायलों के बयान के आधार पर हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   14 Jun 2021 10:08 PM IST