बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत, एक घायल

Bike-riding factory worker killed, one injured due to Bolero collision
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत, एक घायल
शारदा मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था मृतक बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी की मौत, एक घायल


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला शारदा मंदिर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार फैक्ट्री कर्मी को तेज रफ्तार भागती बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया। उधर हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार ग्वारीघाट बादशाह हलवाई मंदिर के पास रहने वाला सुरेंद्र पुरी गोस्वामी उम्र 45 वर्ष खमरिया फैक्ट्री में कार्यरत थे। वह अपने साथी इंद्रजीत मरावी को लेकर मंगलवार की रात बाइक से शारदा मंदिर बरेला दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। बाइक सवार जब बरेला थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर नेशनल ढाबा के पास पहुँचे तभी पीछे से आ रही बोलेरो के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर चोटेंं आने से चालक सुरेंद्र पुरी गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनका साथी इंद्रजीत घायल हो गया था। दोनों को सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने डायल 100 व पुलिस को सूचना दी। बरेला पुलिस के अनुसार घायल के बयान दर्ज कर बोलेरो की पतासाजी के लिए आसपास के नाकों को सूचना भेजी गई है।

 

Created On :   13 Oct 2021 11:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story