ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत

Bike-riding father-daughter died due to truck collision
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत
-शहपुरा अस्पताल के पास दोपहर में हुआ हादसा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र स्थित शासकीय अस्पताल के पास गुरुवार की दोपहर बेलगाम भागते ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरे और ट्रक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। वहीं बाइक ट्रक में फँसकर काफी दूर तक घिसटकर चकनाचूर हो गयी। उधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और चालक की गिरफ्तारी की माँग की। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर सहजपुर के पास ट्रक को पकड़कर चालक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम फुलरभीटा निवासी प्रकाश लोधी अपनी पत्नी और 4 बेटियों के साथ गाँव में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। गुरुवार दोपहर उनकी तीसरे नंबर की बेटी 5 वर्षीय खुशी लोधी की तबियत खराब होने पर वे उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। वे शहपुरा अस्पताल के पास पहुँचे तभी ट्रक क्रमांक टीएन 09 सीडी 3478 के चालक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने से सड़क पर गिरे बाइक चालक और उनकी बेटी की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक तेजी से भागा जिससे बाइक ट्रक में फँसकर काफी दूर तक घिसटती गयी और उसके परखच्चे उड़ गये। सूचना मिलने पर शहपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और ट्रक चालक को पकडऩे नाकाबंदी कराई गयी जिसके बाद ट्रक चालक सहजपुर के पास पकड़ा गया।
सहजपुर में पकड़ा गया चालक-
पुलिस के अनुसार शहपुरा में बाइक सवारों को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से भागा और सहजपुर के पास एक टैंकर को टक्कर मार दी। वहाँ टक्कर होने की सूचना पाकर भेड़ाघाट पुलिस ने नाकाबंदी की और सहजपुर के पास ट्रक क्रमांक टीएन 09 सीडी 3478 को पकड़ा गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रूपनारायण पटैल निवासी कटनी कैमोर होना बताया एवं ट्रक में उदयपुर से दाल लोड कर कैमोर ले जाना बताया।
ग्रामीणों ने जताया आक्रोश-
दिन-दहाड़े शासकीय अस्पताल के सामने हुए हादसे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि दिन के समय भारी वाहनों की आवाजाही के कारण आये दिन हादसे होते हैं। उन्होंने पुलिस व्यवस्था को लेकर नाराजी जताते हुए ट्रक चालक की गिरफ्तारी की माँग की। ग्रामीणों को चालक की गिरफ्तारी होने की सूचना दी जाने के बाद मामला शांत हुआ।

 

Created On :   12 Aug 2021 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story