बिशप पीसी सिंह नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

सीआईएसएफ की मदद से पकड़ा, जांच एजेंसियों ने की पूछताछ बिशप पीसी सिंह नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के चैयरमैन बिशप प्रेम चंद उर्फ पीसी सिंह को रविवार की रात नागपुर एयरपोर्ट पर अभिरक्षा में लिया गया। बिशप नई दिल्ली से बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुंचा था। इसकी भनक लगने पर जांच एजेंसियां पहले से ही अलर्ट थीं। गिरफ्तारी के बाद बिशप को अभिरक्षा में जबलपुर लाकर ईओडब्ल्यू कार्यालय में पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
ज्ञात हो कि बिशप पीसी के खिलाफ शैक्षणिक संस्थाओं का पैसा धार्मिक संस्थाओं को देने व खुद उपयोग करने के मामले में ईओडब्ल्यू ने 8 सितम्बर को छापा मारा था। कार्रवाई में बिशप के निवास से 1 करोड़ 65 लाख नकदी, विदेशी मुद्रा, लग्जरी कारें, करीब 80 लाख के सोने के जेवर बरामद किए गए थे। परिजनों द्वारा बिशप के जर्मनी यात्रा पर जाने की जानकारी दी गई थी। इसके आधार पर ईओडब्ल्यू बिशप की हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। शनिवार की रात नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीआईएसएफ की मदद से ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे दबोच लिया।
चार दिन की पुलिस रिमांड पर
ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश मनीष िसंह की अदालत ने बिशप पीसी िसंह को 4 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपने के आदेश दिए। ईओडब्ल्यू की विशेष लोक अभियोजक सारिका यादव ने बताया िक 155 बैंक खातों की जानकारी लेना है। इसके अलावा कई सरकारी जमीनों के संबंध में भी पूछताछ करना आवश्यक है। जांच एजेंसी द्वारा 6 दिन की रिमांड मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड मंजूर की।

Created On :   12 Sept 2022 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story