बिशप पीसी सिंह के राजदार जैकब ने रिश्तेदारों को सौंप दिए मलाईदार पद

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई- जाँच में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे, बिशप ने कैश वाउचर से लिया 15 लाख का लोन, लौटाने की जानकारी बिशप पीसी सिंह के राजदार जैकब ने रिश्तेदारों को सौंप दिए मलाईदार पद

डिजिटल डेस्क जबलपुर। द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया डायोसिस के चेयरमैन बनने के बाद बिशप पीसी सिंह ने संस्था पर पूरी तरह एकाधिकार जमा लिया था। ईओडब्ल्यू की जाँच में रोजाना बिशप के द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का खुलासा हो रहा है। जाँच के दौरान एक वाउचर ईओडब्ल्यू के हाथ लगा है। जिसमें वर्ष 2009 में बिशप के द्वारा क्राइस्ट चर्च बॉयज स्कूल से 15 लाख का लोन लिया गया था। लोन की यह राशि स्कूल को लौटाई गई कि नहीं इसके प्रमाण टीम को नहीं मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार जो कैश वाउचर सामने आया है उसमें बिशप पीसी सिंह के अलावा तत्कालीन प्राचार्य और ऑफिस असिस्टेंट के हस्ताक्षर हैं। इस मामले में कुछ शिकायतकर्ताओं का यहाँ तक कहना है कि बिशप तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर स्कूलों को मिलने वाली फीस की राशि निकालते थे और उसका उपयोग धार्मिक संस्थाओं व स्वयं के उपयोग में करते थे। ईओडब्ल्यू द्वारा इस तरह के कैश वाउचरों व उससे कब और कितना लोन लिया गया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
- बिशप की पत्नी नोरा वसूलती थी चंदा
जाँच में यह तथ्य सामने आए हैं कि बिशप की पत्नी नोरा सिंह का संस्थाओं में हस्तक्षेप रहता था। पत्नी के द्वारा स्कूल में कार्यरत कर्मचारियोंं से हर वर्ष चंदा वसूली की जाती थी जिसका कोई लेखा-जोखा नहीं रहता था। इतना ही नहीं बिशप का जन्म दिन हो या उनकी पत्नी या बेटे का उसके लिए भी स्कूल कर्मचारियों को चंदा देना अनिवार्य था। इसके लिए 5 सौ से 1 हजार रुपए की राशि चंदे के रूप में ली जाती थी। जाँच टीम को मय प्रमाण के साथ मिल रही इस तरह की सभी शिकायतों को जाँच में लिया जा रहा है।
जैकब का पूरा कुनबा था शामिल
जानकारों के अनुसार फर्जीवाड़े मामले में ईओडब्ल्यू को शिकायतकर्ताओं द्वारा भेजी जा रही शिकायतों में बताया गया है कि पीसी सिंह के करीबी व खास राजदार सुरेश जैकब का पूरा कुनबा कहीं न कहीं तैनात था। उन्हें मलाईदार और प्रभावशाली पद सौंप दिए गए थे। जैकब की बेटी-दामाद के अलावा भांजों सहित कुछ अन्य नाम बताए जा रहे हैं जो कि या तो बिशप हाउस में तैनात थे या शैक्षणिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे थे और बिशप के इशारे पर काम करते थे।  

 

Created On :   22 Sept 2022 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story