- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयोजनों के नाम पर लाखों का फंड...
आयोजनों के नाम पर लाखों का फंड निकालता था बिशप

डिजिटल डेस्क जबलपुर। द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह द्वारा शैक्षणिक संस्था की राशि का दुरुपयोग किए जाने के एक और मामले का खुलासा हुआ है। दस्तावेजों की जाँच में पता चला है कि बिशप द्वारा वर्ष में कई बार आयोजन किए जाते थे, इन पर लाखों रुपये खर्च किए जाते थे। ऐसे आयोजनों के लिए शैक्षणिक संस्थाओं के अलावा डायोसिस से भी फंड निकाला जाता था। इसमें से अधिकांश राशि बिशप अपने खुद के उपयोग में लाता था।
सूत्रों के अनुसार बिशप के निवास व कार्यालय से जब्त किए गये दस्तावेजों की बारीकी से जाँच कराई जा रही है। इन दस्तावेजों की जाँच में इस बात का खुलासा हुआ है कि साल में कई ऐसे आयोजन शहर में कराए जाते थे जिसके लिए दोहरा फंड अलॉट कराया जाता था। जाँच टीम इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बिशप के कार्यकाल के दौरान ऐसे कितने आयोजन हुए हैं जिसमें स्कूल और डायोसिस दोनों से फंड निकाला गया है और इसमें से कितना खर्च किया गया है और बिशप ने अपने पास कितनी राशि रखी है। वहीं बिशप हाउस के पास एटीएम कैसे लगा और उससे मिलने वाली किराए की राशि कौन लेता था इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है, वहीं इस मामले में पूर्व में जबलपुर में पदस्थ रहे बिशप के करीबी बैंक कर्मी से भी पूछताछ की जा सकती है।
- शहर में ही राजदार जैकब, आज हो सकता है पेश
जानकारों के अनुसार ईओडब्ल्यू द्वारा नोटिस चस्पा किए जाने के बाद बिशप का करीबी व कई संस्थाओं में मैनेजर सुरेश जैकब आज ईओडब्ल्यू के सामने पेश हो सकता है। पेशी के पहले ही जाँच टीम ने जैकब के संबंध में पूरी जानकारी जुटा ली है, जिसमें इस बात का पता चला है कि जैकब करीब 15 साल तक एयरफोर्स में नौकरी करने के बाद रिटायर्ड हुआ था और उसके बाद बैंक में सुरक्षा कर्मी के रूप में नौकरी करने लगा था। बिशप से नजदीकियों के चलते जैकब को कई संस्थाओं का मैनेजर बना दिया गया था।
अभी और खुलेंगे कई बड़े राज
बताया गया है कि जैकब पूर्व में बिशप रहे सुनील का भी काफी नजदीकी था। उसके पास हाल ही में ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के दायरे में आए बिशप पीसी सिंह के कई बड़े राज हैं। जानकारों का कहना है कि पद के दुरुपयोग और अपने लोगों और रिश्तेदारों को पद नवाजने और उपकृत करने में जैकब बहुत माहिर था। उससे पूछताछ में काली कमाई के कई बड़े राज सामने आएँगे।
Created On :   25 Sept 2022 11:21 PM IST