जल एवं वनस्पति संरक्षण के साथ ही संपूण टीकाकरण के लिए संकल्पित है भाजपा - मोदीजी की मन की बात 

जल एवं वनस्पति संरक्षण के साथ ही संपूण टीकाकरण के लिए संकल्पित है भाजपा - मोदीजी की मन की बात 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सांसद राकेश सिंग के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ताओं ने  जल एवं वनस्पति संरक्षण के साथ ही संपूण टीकाकरण कराए जाने  का संकल्प दोहरया है । आज भाजपा कार्यालय में मोदीजी की मन की बात सुनने के बाद सांसद  द्वारा कहा गया है कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई मन की बातों में इन्हीं बातों को सहजता पूर्वक बड़े ही कारगर ढ़ंग से जनता के सामने रखा गया है । भारतीय जनता पार्टी के  कार्यकत्र्ता मोदीजी के संकल्पों को पूर्ण करने सक्रियता से जुटे हुए हैं 


 

Created On :   27 Jun 2021 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story