- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- BJP leader Khadse again question to government on malnutrition issue
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नेता खडसे ने फिर सरकार को घेरा, कहा - पांच साल में कुपोषण से सबसे ज्यादा मौतें

डिजिटल डेस्क, मुंबई वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के मंत्रियों को सौरपंप, कुपोषण और विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र मिलने में देरी के मुद्दे पर तीखे सवालों से घेरा। खडसे ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच सालों में कुपोषण से राज्य में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। खडसे ने कहा कि सरकार लिए गए फैसलों पर अमल तक नहीं कर पा रही है।
खडसे ने आश्रमशालाओं के चौकीदारों को सिर्फ पांच हजार रुपए महीने के कांट्रैक्ट पर 24 घंटे ड्यूटी कराने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चौकीदारों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका है लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है। खडसे ने कहा कि तत्कालीन आदिवासी विकास मंत्री और उनके सचिव के साथ उनकी बैठक हुई थी जिसमें उनकी कई मांगे मानी गई थी। लेकिन मानी गई मांगों का प्रिंट उपलब्ध न होने के चलते उस पर अमल नहीं हो रहा है।
नवनियुक्त आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके को घेरते हुए खडसे ने सवाल किया कि सरकारी आश्रमशाला के विद्यार्थियों को जो सामान और मिलते हैं वहीं अनुदानित आश्रमशालाओं के बच्चों देने का फैसला हो चुका है लेकिन उस पर भी अमल नहीं हो रहा है। इसके अलावा खडसे ने शिक्षामंत्री आशीष शेलार को भी घेरा। खडसे ने कहा कि दाखिले के लिए लाखों विद्यार्थियों को जाति और दूसरे प्रमाणपत्रों की जरूरत होती है। लेकिन सरकारी ऑफिस में जाने पर अक्सर सर्वर डाउन होने की बात कही जाती है।
ऐसे में लाखों विद्यार्थी दाखिले से वंचित हो सकते हैं इसका जिम्मेदार कौन होगा। इसके बाद मंत्री शेलार ने आश्वासन दिया कि वे खुद संबंधित विभागों के साथ बैठक करेंगे और विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी या नुकसान न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाएंगे। बता दें कि फडणवीस सरकार बनने के बाद एकनाथ खडसे को राजस्व, कृषि, पशुसंवर्धन, अल्पसंख्यक विकास जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन भ्रष्टाचार और जमीन घोटाले के आरोप लगने के बाद उन्होंने जून 2016 में मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था। खडसे को उम्मीद थी कि वे एक बार फिर मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं लेकिन हालिया विस्तार में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद वे सरकार के खिलाफ और हमलावर नजर आ रहे हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वास्थ्य मंत्री ने किया राज्य के 151 आरोग्यवर्धिनी केंद्रों का लोकार्पण
दैनिक भास्कर हिंदी: औरंगाबाद के नए पालक मंत्री बने एकनाथ शिंदे, तीन हिंदी संस्थाओं को अनुदान मंजूर
दैनिक भास्कर हिंदी: एकनाथ खडसे को राजनीति से होने लगी नफरत, लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: अजित पवार की चुटकी, कहा- मर रहे हैं बाघ, आप कहते हो वी आर नॉट पेपर टाइगर, खडसे का पलटवार
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई में गड्ढों पर सियासत, पालकमंत्री एकनाथ बोले - किसी की गई जान तो अधिकारी जिम्मेदार