भाजपा नेता का रिश्तेदार खिला रहा था सट्टा, अड्डे पर पुलिस का छापा

BJP leaders relative was feeding speculative, police raid at base
भाजपा नेता का रिश्तेदार खिला रहा था सट्टा, अड्डे पर पुलिस का छापा
भाजपा नेता का रिश्तेदार खिला रहा था सट्टा, अड्डे पर पुलिस का छापा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। सट्टा-जुआ अड्डोंं का पता लगाकर पुलिस द्वारा ताबड़-तोड़ कारवाई की जा रही है। इसी के चलते शहर के  बेलबाग, घमापुर, अधारताल, ग्वारीघाट, हनुमानताल थाना क्षेत्र में पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए 19 सटोरियों को पकड़कर उनके पास से लाखों की सट्टा पट्टी और करीब 61 हजार रुपये नकदी जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान ओमती पुलिस ने एक भाजपा नेता के रिश्तेदार को भरतीपुर से  पकड़कर उसके पास से नकदी व सट्टा पट्टी जब्त की है। शहर में सट्टे के कारोबार पर रोक लगाने एसपी अमित िसंह के निर्देश पर की गयी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ओमती थाना क्षेत्र स्थित भरतीपुर में सुशील सोनकर पिता ज्ञान सोनकर को पकड़कर उसके पास से 23 सौ रुपये नकदी व सट्टा पट्टी जब्त की है। पकड़ा गया सटोरिया भाजपा नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है। इसी तरह भानतलैया सुलभ शौचालय के पास दबिश देकर मोहित उर्फ कंजा सोनकर से 12 हजार 660 रुपये, बेलबाग क्षेत्र में राजकुमार उर्फ राजू बेन से 8 हजार 920 रुपये, कंजड़ मोहल्ले में अभिजीत जाट, शक्ति जाट आिद को पकड़ा गया।  
कंजड़ मोहल्ला, महेश बेन बजरंग नगर रांझी, जय कुशवाहा निवासी चाँदमारी तलैया, विनोद कुमार शर्मा समीक्षा टाउन, चेतराम यादव निवासी बढ़ई मोहल्ला, श्याम ठाकुर निवासी मालगोदाम को सट्टा लिखते हुए पकड़कर सट्टा पट्टी एवं नकद 15 हजार 760 रुपये एवं 9 मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं। 
होटल के पास काट रहा था पट्टी-  
अभियान के दौरान हनुमानताल पुलिस ने दिलबहार होटल के पास हरिनारायण कोरी को सट्टा लिखते हुए पकड़कर साढ़े 3 हजार रुपये जब्त किए। वहीं बल्दीकोरी की दफाई में रज्जन डेयरी के पास दबिश देकर शैलेष उर्फ डम्पी राजपूत सरकारी कुआँ के पास अनिल कुमार कनोजिया मरघटाई रोड से नकद 8 हजार 725, अधारताल में शैलेंद्र ठाकुर, विवेक अग्रवाल चंचल सेठी से 4 हजार, ग्वारीघाट में जित्तू बर्मन, सुनील बर्मन से 7 हजार व सट्टा पट्टी जब्त की गयी है।

Created On :   13 Dec 2019 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story