भाजपा विधायक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लडऩे का आरोप

BJP MLA accused of contesting elections with fake caste certificate
भाजपा विधायक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लडऩे का आरोप
हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप भाजपा विधायक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लडऩे का आरोप

डिजिटल डेस्क  जबलपुर।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर खंडवा से भाजपा विधायक पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लडऩे का आरोप लगाया गया। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने उच्च स्तरीय छानबीन समिति को उक्त शिकायत का निराकरण 90 दिन के भीतर करने के निर्देश दिए। आरोप है कि विधायक देवेंद्र वर्मा ने फर्जी तरीके से सिलावट (अनुसूचित जाति) का सर्टिफिकेट बनवा लिया, जबकि वे जाट सामान्य जाति के हैं।
कांग्रेस नेता कुंदन मालवीय ने सूचना के अधिकार से प्राप्त कागजों के साथ जनवरी 2021 में अनुसूचित जाति-प्रमाण उच्च स्तरीय छानबीन कमेटी, भोपाल के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। बताया कि खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा का स्थायी जाति प्रमाण-पत्र फर्जी तरीके से बना है। उन्हें सिलावट (स्ष्ट) जाति का प्रमाण-पत्र जारी किया गया, जबकि उनके पूर्वज जाट (सामान्य) रहे हैं।
याचिका में कहा गया िक देवेंद्र वर्मा हेरफेर कर गलत दस्तावेज पेश कर निर्वाचन में शामिल हुए और विधायक बने। वे अवैधानिक तरीके से शासकीय सुविधाओं का लाभ रहे हैं। यह धोखाधड़ी और शासन के धन का दुरुपयोग है। जाति प्रमाण-पत्र की उच्चस्तरीय सूक्ष्मता से जाँच होना चाहिए। फर्जी जाति-प्रमाण पत्र निरस्त कर शासकीय सुविधाओं और लाभ पर खर्च राशि की वसूली की जाए।
छानबीन समिति ने 2 फरवरी 2021 को शिकायत दर्ज की, लेकिन तब से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। कुंदन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर माँग की कि उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए। मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उक्त आदेश के साथ याचिका का अंतिम निराकरण कर दिया।

Created On :   29 Jan 2022 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story