- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अहमदनगर
- /
- ब्लास्ट कर उड़ाया एटीएम और चार लाख...
ब्लास्ट कर उड़ाया एटीएम और चार लाख रुपए निकाल फरार हो गए तीन बदमाश
डिजिटल डेस्क, अहमदनगर। जिले के राहाता तहसील के लोणी गांव में एटीएम में ब्लास्ट कर चार लाख की नकद पर हाथ साफ कर दिया गया। इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं। वेताल बाबा चौंक में मेडीकल दुकान के बगल एटीएम है, शनिवार रात करीब ढाई बजे जैकेट और सिर पर मंकी कैप पहनकर बाइक सवार आए। उसके बाद उन्होंने आस पास के घरौ की कुंडियां बाहर से लॉक कर दी। एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे छिड़का। जिलेटन की मदद से मशीन में ब्लास किया गया। फिर करीब चार लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया गया।
इसी बीच धमाके की आवाज से घरो में सो रहे लोगों की निंद टूटी, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से लोग बाहर नही आ सके। सुबह पुलिस को खबर मिली, डॉग स्कॉड और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरु कर गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
Created On :   10 Oct 2021 7:46 PM IST