- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सटोरिया गिरफ्तार, रिमांड में 2 दिन...
सटोरिया गिरफ्तार, रिमांड में 2 दिन तक पुलिस करेगी पूछताछ
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थानांतर्गत नेपियर टाउन निवासी 34 वर्षीय सटोरिए हरीश उर्फ विक्की मनानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे 2 दिन की रिमांड पर लेकर अब आगे की पूछताछ की जाएगी।
टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर और हारी हुई रकम वापस न करने पर रेस्टॉरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करवाने वाले नेपियर टाउन निवासी 30 वर्षीय सटोरिए दिलीप खत्री, 32 वर्षीय संजय खत्री, 28 वर्षीय विवेक खत्री, 33 वर्षीय विक्की उर्फ हरीश मनानी एवं अनूप विहार तिलहरी निवासी 27 वर्षीय अंकित उर्फ छुट्टू पमनानी पर अपराध क्रमांक 260/2022 धारा 384, 386, 389, 120बी भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान फरारी के चलते एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उन पर 4-4 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी दिलीप खत्री, संजय एवं विवेक खत्री की गिरफ्तारी पूर्व में हो गई थी और फरार इनामी आरोपी विक्की मनानी एवं अंकित पमनानी की खोजबीन की जा रही थी। शुक्रवार की दरम्यानी रात जब आरोपी हरीश उर्फ विक्की मनानी शिर्डी से वापस चोरी छिपे अपने घर आ रहा था, तभी उसे घेराबंदी कर भँवरताल गार्डन के पास पकड़ लिया गया। कोर्ट में पेश कर उसे 2 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
Created On :   19 Nov 2022 10:40 PM IST