सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया सटोरिया , 15 हजार 600 रूपये एवं मोबाइल बरामद

Bookie caught red handed writing betting, 15 thousand 600 rupees and mobile recovered
सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया सटोरिया , 15 हजार 600 रूपये एवं मोबाइल बरामद
सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया सटोरिया , 15 हजार 600 रूपये एवं मोबाइल बरामद

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा  (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल,  एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल की टीम द्वारा 1 सटोरिये  को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये  15 हजार 600 रूपये जप्त किये गये है।  थाना प्रभारी माढेाताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि आज दिनॉक 4-8-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दीक्षितपुरा निवासी आकाश सोनी आर.टी.ओ. आफिस के सामने पटेल रेस्टोरेंट के पीछे सट्टा लिख रहा है, सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये आकाश सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडा गया कब्जे से सट्टापट्टी एवं नगद 15 हजार 600 रूपये एवं एक मोबाइल जप्त करते हुये सटोरियें के विरूद्ध थाना माढेाताल में 4 का जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
 

Created On :   4 Aug 2021 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story