बुकी संजय और विवेक खत्री ने किया सरेंडर

रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में दाखिल की जाएगी अर्जी बुकी संजय और विवेक खत्री ने किया सरेंडर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। किक्रेट सट्टा की लत लगवाकर रेस्टॉरेंट व मकान अपने नाम कराने के प्रकरण में फरार बुकी दिलीप खत्री के भाई संजय व विवेक ने आज मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। वहाँ से न्यायाधीश आलोक प्रताप सिंह ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में ओमती टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि 24 मई को महानद््दा निवासी रेलवे से रिटायर्ड कर्मी मनिंदर सिंह कंधारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2011 से 2020 तक रसल चौक स्थित चावला रेस्टॉरेंट उनके नाम पर था। उसे उनका बेटा जसलीन संचालित करता था। वर्ष 2015 में बेटे जसलीन की दोस्ती किक्रेट का सट्टा खिलाने वाले बुकी दिलीप खत्री, संजय खत्री व विवेक खत्री आदि से हो गई थी। इन लोगों ने जसलीन को सट्टे की लत लगवाई और करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि हरवा दी थी। कर्ज होने पर इन लोगों ने पत्नी व बेटे को धमकाते हुए बंधक बना लिया था और जबरन रेस्टॉरेंट व मकान की रजिस्ट्री करवा ली थी। मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इनाम घोषित किया था। मामले के दो आरोपियों ने आज कोर्ट में सरेंडर किया जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया है। टीआई के अनुसार आरोपियों को रिमांड पर लेकर मामले में फरार अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

Created On :   20 Sept 2022 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story