सट्टे की लत लगाकर बनाया कर्जदार और अपने नाम करवा लिया मकान और रेस्टॉरेंट

रिटायर रेलवे अधिकारी की िरपोर्ट पर सटोरिए मुरली खत्री और उसके बेटे संजय व दिलीप खत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस ने र सट्टे की लत लगाकर बनाया कर्जदार और अपने नाम करवा लिया मकान और रेस्टॉरेंट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्रिकेट की सट्टेबाजी का अड्डा संचालित करने वाले शातिर आरोपी मुरली खत्री और उसके बेटे संजय व िदलीप खत्री का एक और सनसनीखेज कारनामा सामने आया है। पुलिस के अनुसार सटोरिया मुरली और उसके पुत्र शहर के संभ्रांत व अमीर परिवारों के कम उम्र के बच्चों को सट्टे की लत लगाकर उन्हें कर्जदार बना लेते थे, और िफर गुंडागर्दी के दम पर उनके परिवारों से प्रॉपर्टी अपने नाम करवा लेते थे। सोमवार को आरोपी खत्री ब्रदर्स के िगरफ्तार होने के बाद कई पीडि़त परिवारों ने एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा के पास पहुँचकर आपबीती सुनाई। इन्हीं में से एक मदन महल िनवासी िरटायर्ड रेलवे कर्मी चावला रेस्टॉरेंट के मालिक महेन्द्र िसंह कंधारी की शिकायत पर मंगलवार को ओमती पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें आरोपियों पर सट्टे की लत लगाकर  मकान व रेस्टॉरेंट हड़पने का आरोप है।
ओमती टीआई एसपीएस बघेल के अनुसार महेन्द्र िसंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2011 में उन्होंने अपना पुश्तैनी मकान बेचकर बड़े बेटे जसलीन सिंह के लिए रसल चौक आयुष्मान अस्पताल के नीचे मार्केट में चावला रेस्टॉरेंट शुरू किया था। लेकिन वर्ष 2015 में उनकी पत्नी को कैंसर हो गया था, जिसके इलाज के लिए वे लगातार तीन साल दिल्ली-मुंबई आते-जाते थे। जिसका फायदा उठाकर मुरली उसके  बेटे दिलीप, संजय और िववेक ने जसलीन से दोस्ती करके उसे क्रिकेट सट्टे की लत लगा दी। जिसके कारण उधार लेने के लिए जसलीन से कोरे चैकों पर साइन करवाकर उसे लाखों का कर्जदार बना लिया। करीब 40 लाख रुपए देने के बाद जसलीन ने मुझे सारी दास्तां सुनाई, तो उसने मुरली और उसके बेटों से बात की तो उनके गुर्गे हरीश उर्फ िवक्की मनानी, अंकित पमनानी व अन्य ने मुझे व परिवार को मेरे ही घर में बंदूक और िपस्तौल िदखाकर बंधक बना लिया। जिसके दबाव में मुझे अपने महानद््दा स्थित मकान और चावला रेस्टॉरेंट की रजिस्ट्री खत्री बंधुओं के नाम पर करनी पड़ी।
झूठे केस में फँसवाया
महेन्द्र िसंह के अनुसार घर और रेस्टॉरेंट की रजिस्ट्री करने के बाद उसने खत्री ब्रदर्स के िखलाफ िशकायतें कीं तो जसलीन के बैंक चैकों को बाउंस करवाकर धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज करवा दिए। लेकिन सोमवार को जब उसे पता चला कि पुलिस ने खत्री ब्रदर्स के िखलाफ कार्रवाई की है तो उसकी िहम्मत जागी और वह बेटे के साथ िशकायत करने पहुँचा। ओमती पुलिस ने महेन्द्र िसंह की िशकायत पर मुरली खत्री के बेटे िववेक, संजय, दिलीप, हरीश उर्फ िवक्की मनानी, अंकित पमनानी व अन्य के िखलाफ धारा 384, 386, 389 और 120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर विस्तृत छानबीन शुरू कर दी है।
रेस्टॉरेंट व एजेन्सी की गई सील
मंगलवार को ओमती पुलिस मुरली और उसके बेटे संजय खत्री को लेकर चावला रेस्टॉरेंट पहुँची और तलाशी लेने के बाद रेस्टॉरेंट को सील कर िदया। इसी तरह कोतवाली ने मुरली की एजेन्सी के मैनेजर अमित पांडे व कर्मचारी उत्सव चौरसिया की मौजूदगी में गोपाल आर्केड स्थित एजेन्सी को सील किया।  
 अंडरग्राउंड हुए सटोरिए
सतीश सनपाल की गैंग  के बाद उसके सबसे करीबी दिलीप खत्री के नेटवर्क पर िशकंजा कसने के बाद पुलिस के रडार पर शहर के कई और बड़े सटोरिए िनशाने पर हैं। सट्टा माफिया के िखलाफ पुलिस के अभियान की दहशत में कई खाईबाज और सटोरिए अंडरग्राउंड हो गए हैं। इसके अलावा सटोरियों की पूरी सम्पत्तियों की जाँच भी शुरू कर दी गई है। जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

 

Created On :   24 May 2022 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story