एएसआई के सिर पर फोड़ी बीयर की बॉटल -शराब तस्कर ने आरक्षक को चाकू घोंपा

Bottle of beer cracked on ASIs head - wine smuggler stabbed constable
एएसआई के सिर पर फोड़ी बीयर की बॉटल -शराब तस्कर ने आरक्षक को चाकू घोंपा
एएसआई के सिर पर फोड़ी बीयर की बॉटल -शराब तस्कर ने आरक्षक को चाकू घोंपा

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। अवैध शराब की तस्करी कर बेचने की फिराक में घूम रहे तस्कर को पकडऩे पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पहले  पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया लेकिन जब उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा तो उसने चाकू निकालकर आरक्षक पर हमला कर दिया। हमले में आरक्षक कुलपति की दाढ़ी व बाएँ पैर के घुटने में चोटें आईं लेकिन हमले के बाद भी आरक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी शिवम ठाकुर को पकड़ लिया और उससे 315 पाव देशी शराब जब्त कर ली।  
एएसआई के सिर पर फोड़ी बॉटल 
हनुमानताल थाने में पदस्थ एक एएसआई पर शराब तस्कर ने हमला कर दिया। तस्कर बाबू सोनकर ने एएसआई रवीन्द्र सिंह के सिर पर बीयर की बॉटल फोड़ कर उसे घायल कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट घायल एएसआई द्वारा सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गयी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर शराब तस्कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। इसी तरह एक महिला एसआई से अभद्रता करने की जानकारी मिली है।
अवैध वसूली के लिए बम पटका-  रांझी थाना क्षेत्र में जनरल स्टोर्स दुकान के संचालक नेमचंद चौधरी से अवैध रूप से 5 हजार रुपये की माँग करते हुए संजू लोधी एवं गगन बिरहा ने बम पटककर आतंक मचा दिया। 
सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी- मदन महल थाना क्षेत्र स्थित विजय अपार्टमेंट निवासी सुधीर पात्रे के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सामान व नकदी चोरी कर ली।
20 दिन पुरानी सड़ी लाश मिली-  मझौली क्षेत्र के मनकेड़ी में  मनका पहाड़ी के जंगल में एक 20 दिन पुरानी सड़ी लाश पुलिस ने बरामद की है। यह लाश इतनी खराब हो गई थी कि उसकी पहचान होना मुश्किल हो गया है। 
बहन को रंग लगाने से रोका तो भाई पर किया हमला- पनागर थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम उमरिया पठार में धुरेड़ी के दिन एक युवक राजकुमार द्वारा अपनी बहन को रंग लगाने से मना करने पर सुजीत केवट ने हमला कर दिया। 
की बात को लेकर हुए विवाद पर लड़की के भाई पर हमला कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार धुरेड़ी के दिन गाँव का सुजीत केवट होली खेल रहा था। उसने गाँव में रहने वाले राजकुमार की बहन को रंग लगाने की कोशिश की तो राजकुमार ने उसे रंग लगाने से रोक दिया इसी बात को लेकर सुजीत ने हमला कर राजकुमार को घायल कर दिया। इसी तरह खितौला थाना क्षेत्र में ग्राम चरगंवा में बदमाशों ने आंतक मचाते हुए गाँव में रहने वाले दीपक व उसकी बहन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी टिक्कू, पंजी, बबलू पटेल आदि की तलाश में जुटी है।

Created On :   13 March 2020 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story