- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आरोपित फूड-कंट्रोलर की भूमिका राइस...
Jabalpur News: आरोपित फूड-कंट्रोलर की भूमिका राइस मिलर्स प्रकरण में भी रही संदिग्ध
- फूड-कंट्रोलर ने भौतिक सत्यापन किए बिना ही यह क्लीन चिट दे दी थी।
- राशन दुकानों में गड़बड़ी
Jabalpur News: गरीबों को मिलने वाले राशन में हेराफेरी कर 2 करोड़ 20 लाख रुपए की गड़बड़ी करने के मामले में आरोपित जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बानो बकाई की भूमिका राइस मिलर्स प्रकरण में भी संदिग्ध रही है। उक्त मामले में भी जब प्रशासनिक टीम द्वारा जांच की जा रही थी, उसी बीच इनके द्वारा सभी राइस मिलर्स को क्लीन चिट देकर चावल जमा कराने शुरू कर दिए गए थे, जिसके चलते कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इनके विरुद्ध कार्रवाई करने शासन को पत्र तक प्रेषित किया है।
इतना ही नहीं फूड-कंट्रोलर ने भौतिक सत्यापन किए बिना ही यह क्लीन चिट दे दी थी। इस प्रकरण में इनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों पोर्टल में हेराफेरी कर राशन की संख्या घटाने और करीब सवा दो करोड़ रुपए की हेराफेरी किए जाने के मामले में जिन 33 लाेगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है, उनमें फूड विभाग के चार अधिकारी भी शामिल हैं। खासकर जिला आपूर्ति नियंत्रक नुजहत बानो बकाई के विरुद्ध ज्यादा लापरवाही बरते जाने की बात कही जा रही है। जानकारों का कहना है कि जब हजारों क्विटंल अनाज पोर्टल से कम हो रहा था, उस दौरान जिला आपूर्ति नियंत्रक ने इस मामले को संज्ञान में क्यों नहीं लिया।
धान मिलिंग घोटाला में भी बरती गई गड़बड़ी
सूत्र बताते हैं कि 43 करोड़ रुपए के धान मिलिंग मामले में भी जिला आपूर्ति नियंत्रक की कार्रवाई पर उंगली उठ चुकी है। कलेक्टर ने इनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का पत्र तक लिखा है जिसमें कहा गया है कि कलेक्टर से आदेश प्राप्त किए बिना ही फूड-कंट्रोलर ने मप्र राज्य सिविल सप्लाई काॅर्पोरेशन भोपाल को पत्र जारी कर दिया, जिसमें इस बात का उल्लेख किया कि यह पत्र कलेक्टर के आदेश से जारी किया है जबकि ऐसा नहीं था।
फूड-कंट्रोलर ने शासन को उस वक्त पत्र लिखा था जब धान मिलिंग मामले की कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक टीम से जांच कराई जा रही थी, इस जांच के बीच ही उन्होंने शासन को पत्र लिखकर राइस मिलर्स को क्लीन चिट देकर धान जमा कराना शुरू करवा दिया था।
Created On :   8 Sept 2025 7:01 PM IST