- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विनोबा भावे सबस्टेशन में रिपेयरिंग,...
Jabalpur News: विनोबा भावे सबस्टेशन में रिपेयरिंग, बिजली व्यवस्था चरमराई

- शहर के कई फीडरों में ओवरलोडिंग से हो रही ट्रिपिंग, उड़ रहे जम्पर, जनता हो रही परेशान
Jabalpur News: विनोबा भावे सबस्टेशन में चल रहे रिपेयरिंग कार्य के चलते शहरी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं होगा जहां सुबह से रात के बीच बार-बार बिजली गुल न होती हो। इस अराजकता के पीछे विद्युत फीडरों में ओवरलोडिंग बताई जा रही है, जिसकी वजह से कहीं ट्रिपिंग हो रही है, तो कहीं जम्पर उड़ रहे हैं।
वैसे तो बिजली गुल होने की समस्या हर संभाग में है, लेकिन सबसे ज्यादा शिकायतें विजय नगर और साउथ संभाग से मिल रही हैं। बिजली कार्यालय हों या 1912 हेल्पलाइन सभी जगह लगातार शिकायतें मिलने के बाद सिटी सर्किल द्वारा ट्रांसमिशन कंपनी को जल्द से जल्द सुधार पूरा करने के लिए कहा गया है, क्योंकि आने वाले दिनों में नवरात्र और दशहरा जैसे पर्व आने वाले हैं।
जबलपुर शहर की बिजली व्यवस्था सात सबस्टेशन के द्वारा संचालित की जाती है। इन 7 ईएचवी सबस्टेशन में एक कांचघर स्थित 132.33 केवी विनोबा भावे सबस्टेशन में लेवल एक नग 132 केवी लाइन वर्तमान में स्थापित है तथा अगर इस लाइन पर ब्रेकडाउन होता है तो शहर के बड़े भाग में अंधेरा छा जाता है। इस दिशा में कार्य सुधार के लिए मप्र पाॅवर ट्रांशमिशन कंपनी द्वारा इस 132 केवी विनोबा भावे सबस्टेशन पर इनकमिंग 132 केवी की दूसरी लाइन बिछाने हेतु काफी लंबे अरसे से यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, किंतु शहर के बीचों-बीच लाइन का कार्य किए जाने में दिक्कत होने के कारण लंबे समय से यह कार्य लंबित चल रहा था।
जिसके चलते पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी ने कार्य योजना बनाकर यह कार्य आगामी 15 दिवस में पूर्ण करने की तैयारी की थी, जिसके कारण 132.33 केवी विनोबा भावे सबस्टेशन का लोड आगामी 10-15 दिवस के लिए पूरी तरह से खाली रखे जाने का निर्णय लिया गया था। यह भार लोड जो कि इस सबस्टेशन से दिया जाता था जिसमें मुख्य रूप से 33 केवी सबस्टेशन जैसे विनोबा भावे सबस्टेशन, भानतलैया सबस्टेशन, पाॅवर हाउस सबस्टेशन, गोहलपुर सबस्टेशन, सिद्धबाबा सबस्टेशन, घंटाघर सबस्टेशन एवं मिशन कम्पाउंड सबस्टेशन शामिल हैं।
विनोबा भावे सब स्टेशन के विद्युत सुदृढ़ीकार्य के चलते बिजली व्यवस्था में कुछ व्यवधान आ रहा है ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के संबंध में चर्चा की गई है।
-संजय अरोरा, एसई सिटी सर्किल
Created On :   8 Sept 2025 3:50 PM IST