ब्रह्माकुमारी कल्पतरू प्रोजेक्ट सम्पन्न

Brahma Kumari Kalpataru Project Completed
ब्रह्माकुमारी कल्पतरू प्रोजेक्ट सम्पन्न
पन्ना ब्रह्माकुमारी कल्पतरू प्रोजेक्ट सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम भारत की ओर वार्षिक अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक ०५ जून से कल्पतरू प्रोजेक्ट के तहत वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया था। जिसका गत दिनांक २५ अगस्त को ब्रह्माकुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति दिवस पर समापन हो गया। अभियान के अंतर्गत देश भर में संस्थान द्वारा चलाये गये अभियान के तहत ४० लाख पौधरोपण का लक्ष्य पूरा करते हुये उनकी सुरक्षा की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की गई। अभियान के अंतर्गत पन्ना जिले के विभिन्न स्थानों में पौधरोपण किया गया। जिसमें श्री गोविंद जी मंदिर, शनि मंदिर, धरम सागर, मतस्योद्योग विभाग, मुक्तिधाम महाराज सागर तालाब, सी.एम. राइज मॉडल बेसिक स्कूल, शासकीय माध्यमिक शाला, रानीबाग, महर्षि स्कूल, चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, डाईट ,शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, छत्रसाल कॉलेज, शासकीय कन्या सीनियर छात्रावास, इंद्रपुरी कालोनी, शासकीय कन्या जूनियर छात्रावास, इंद्रपुरी कालोनी, कार्यालय एलआईसी, एवर साईन गार्डन, सत्यम पैलेस, मोहन निवास खेत, लवकुश वाटिका, गौसदन बाईपास रोड, अस्पताल चौराहा, गायत्री मंदिर के पास, आगरा मोहल्ला, सांसद कार्यालय, कैबिनेट मंत्री कार्यालय, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, अतिरिक पुलिस अधीक्षक आवास, आरआई आवास, पुलिस लाईन, कार्यालय उत्तर वन मण्डल, जिला चिकित्सालय, डॉक्टर कॉलोनी, वृद्धाश्रम, गहरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ला, पुरूषोत्तमपुर हनुमान जी मंदिर, आईटीआई कॉलेज, जिला जेल, जनकपुर, हरदुआ कैम्प, शासकीय प्राथमिक शाला, दाहलान चौकी-शासकीय हाईस्कूल, ग्राम पटी बजरिया, कुंजवन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास, कुंजवन सहित शासकीय कार्यालय परिसरों के अलावा जिले विभिन्न स्थानों वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये।   

Created On :   1 Sep 2022 10:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story