पुलिसकर्मी की बेइज्जती से आहत हैड टीटीई को ब्रेन हैमरेज -रेल प्रशासन ने दिए मामले की जाँच के आदेश, हालत गंभीर

Brain Terrorist Head TTE hurt by insult of policeman - RAIL administration ordered inquiry into the case
पुलिसकर्मी की बेइज्जती से आहत हैड टीटीई को ब्रेन हैमरेज -रेल प्रशासन ने दिए मामले की जाँच के आदेश, हालत गंभीर
पुलिसकर्मी की बेइज्जती से आहत हैड टीटीई को ब्रेन हैमरेज -रेल प्रशासन ने दिए मामले की जाँच के आदेश, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुणे पटना एक्सप्रेस में टिकट चैकिंग कर रहे हैड टीटीई गिरीश बनकर के साथ एक पुलिसकर्मी अनिल नायडू ने पहले बदसलूकी की और उसके बाद धक्का देते हुए मोबाइल छीन लिया। इस घटना से हैड टीटीई मानसिक अवसाद की स्थिति में आ गए। अपनी बेइज्जती से आहत श्री बनकर रात भर नहीं सोए और आखिकर चिंता की वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सीनियर डीसीएम विश्वरंजन को जाँच के आदेश दिए हैं। पीडि़त की पत्नी का कहना है कि उनके पति के साथ पुलिस कर्मी ने गुंडागर्दी करते हुए अपशब्द कहे थे, जिसकी वजह से वे भीतर से बुरी तरह टूट गए थे। घर वापसी के बाद रविवार को ग्वारीघाट से दर्शन करने के बाद वे लौट रहे थे, तभी उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। टिकट चैकिंग स्टाफ के साथ हुई घटना की वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, धीरू मिश्रा, संदीप श्रोती ने निंदा करते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी बिना टिकट के ट्रेन के एसी कोच और पेंट्री कार में सफर करते हैं और लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में टिकट चैकिंग स्टाफ को अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। 
 

Created On :   12 April 2021 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story