पलक झपकते लॉक तोड़कर पार कर देते थे बाइक

चोरी की बाइकें खरीदने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार पलक झपकते लॉक तोड़कर पार कर देते थे बाइक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के िरछाई गाँव में बीती रात पुलिस ने 2 संदेहियों को घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने जबलपुर-मंडला जिलों से एक दर्जन मोटरसाइकिलें चुराने की बात कबूल की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बाइकें खरीदने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
बरेला थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया िक एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी संजय अग्रवाल और डीएसपी अपूर्वा किलेदार के िनर्देश पर लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। जिसके तहत मंगलवार की रात रिछाई गाँव के पास से हनी उर्फ लखन यादव एवं अंशुल यादव के कब्जे से दो मोटर साइकिलें जब्त की गईं। श्री यादव के अनुसार आरोपियों ने बताया िक विगत 6 माह में वे लोग बरेला, तिलवारा, ग्वारीघाट, कुण्डम, खितौला और मंडला िजले से 12 बाइकें पार कर चुके हैं। आरोपी दिन में घर, होटल, ढाबा के आसपास घूमकर रैकी करते थे और अँधेरा होने के बाद पलक झपकते गाडिय़ों के लॉक तोड़कर भाग जाते थे। चोरी की बाइकें वे लोग बमबमपुरा बरेला निवासी किशन वंशकार को बेचते थे, लिहाजा िकशन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Created On :   8 Dec 2021 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story