तबादलों में गोलमाल: पोर्टल से गायब हैं शिक्षकों के रिक्त पद

Breakup in transfers: Vacant posts of teachers are missing from the portal
तबादलों में गोलमाल: पोर्टल से गायब हैं शिक्षकों के रिक्त पद
तबादलों में गोलमाल: पोर्टल से गायब हैं शिक्षकों के रिक्त पद


डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बीते 12 जून को राज्य एवं जिला स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की स्थानांतरण नीति जारी की गई है। इसमें ऑफलाइन आवेदन लेकर ऑनलाइन आदेश जारी किये जायेंगे। इस नीति के अनुसार 3 दिनों में एजुकेशन पोर्टल को अपडेट कर रिक्त पद 15 जुलाई तक प्रदर्शित किये जाने के आदेश थे। ऐसी जानकारी मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के योगेन्द्र दुबे ने दी है।
उनका आरोप है कि संबंधित आवेदक को अपना स्थानांतरण आवेदन कार्यालय प्रमुख से सत्यापित करवाकर 18 जुलाई तक डीईओ को प्रस्तुत करने का समय दिया गया था। उक्त प्रक्रिया में अभी तक पोर्टल पर रिक्त पद की स्थिति प्रदर्शित न होने से शिक्षक संवर्ग के लोक सेवक अपना स्थानांतरण आवेदन ही प्रस्तुत नहीं कर पाये हैं। संघ के मुकेश सिंह एवं सुनील राय ने उचित कार्रवाई की माँग की है।
समस्याओं को लेकर आज सौंपेंगे ज्ञापन-
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अटल उपाध्याय ने बताया कि महँगाई भत्ते एवं दो वेतन वृद्धि सहित अन्य समस्याओं को लेकर 20 जुलाई मंगलवार की दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उपस्थिति की अपील संतोष मिश्रा एवं संजय गुजराल ने की है।

Created On :   19 July 2021 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story