कोर्ट परिसर में शादी करने के बाद जेवर-पैसे लेकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन

पुलिस ने मामला दर्ज विवेचना में लिया, जाँच में जुटी पुलिस कोर्ट परिसर में शादी करने के बाद जेवर-पैसे लेकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  सिवनी जिले के एक युवक से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में िनयम-कायदों के साथ शादी करने के बाद दुल्हन चलती गाड़ी से कूदकर अपने प्रेमी के साथ बाइक में भाग िनकली। दुल्हन अपने साथ करीब पौने दो लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए नकद भी ले गई। दुल्हन और उसके रिश्तेदारों के अचानक भागने के बाद दूल्हा और उसके रिश्तेदार तत्काल कोर्ट परिसर वापस लौटे, जहाँ दुल्हन की कथित मौसी अर्चना बर्मन को वकीलों ने घेर लिया। सूचना िमलने पर ओमती पुलिस पहुँची और महिला को पकड़कर थाने लाया गया। मंगलवार की शाम करीब 6 बजे हुई इस घटना के कारण करीब तीन घंटे तक हंगामे का माहौल िनर्मित रहा।
ओमती थाने पहुँचे सिवनी िनवासी दशरथ पटैल ने बताया िक वह छिंदवाड़ा में स्कूल बस चलाने का काम करता है। कुछ िदन पूर्व उसके चाचा ग्वारीघाट निवासी जागेश्वर पटैल के घर में उनके परिचित अमर िसंह ने उसकी शादी अपनी रिश्तेदार रांझी निवासी रेणू राजपूत से तय कराई थी। मंगलवार को दोनों परिवारों की सहमति से एक महिला वकील के माध्यम से कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर में उनकी शादी हुई।
कार से कूदकर बाइक में भागी रेणू
दशरथ ने बताया िक शादी होने के बाद वे लोग अपने घर जाने के लिए िनकले, आगे वाली गाड़ी में रेणू के िरश्तेदार बैठे हुए थे जबकि पीछे वाली गाड़ी में वह अपने चाचा-चाची और रेणू के साथ बैठा था। कोर्ट से िनकलते ही रेणू ने ठीक से बैठने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई और अचानक दरवाजा खोलकर कूदकर दौड़ते हुए कुछ दूर खड़े बाइक सवार के साथ बैठकर भाग िनकली। दशरथ के अनुसार रेणू को उन लोगों ने चढ़ावे में पौने दो लाख के जेवर और 50 हजार रुपए नकद िदए थे, जो रेणू अपने साथ लेकर भागी है।
खाली हाथ लौटी दुल्हन
कथित मौसी अर्चना के पुलिस हिरासत में होने की सूचना िमलने पर देर रात दुल्हन रेणू भी थाने पहुँची, रेणू के पास कोई जेवर या पैसा नहीं था। पुलिस ने रेणू को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला वह धनवंतरी नगर की रहने वाली संगीता अहिरवार है, जिसने रेणू के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। लिहाजा पुलिस ने रेणू उर्फ संगीता, अर्चना बर्मन, अमर सिंह व रेणू के प्रेमी अजय के िखलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। रेणू और अर्चना को िगरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अमर और अजय की तलाश चल रही है।
जांच में बड़े खुलासे का अनुमान
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया िक रेणू उर्फ संगीता अहिरवार और उसके साथियों द्वारा दशरथ की तरह कई और लोगों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी करने की शंका है इसलिए जांच में कई और मामले उजागर हो सकते हैं।

 

Created On :   1 Feb 2022 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story