दुल्हन का मेेकअप बिगड़ा, ब्यूटीशियन पर एफआईआर

Brides makeup spoiled, FIR on beautician
दुल्हन का मेेकअप बिगड़ा, ब्यूटीशियन पर एफआईआर
कोतवाली थाने में दर्ज हुआ मामला दुल्हन का मेेकअप बिगड़ा, ब्यूटीशियन पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का दुल्हन का मेकअप करने के िलए एक ब्यूटीशियन द्वारा कॉन्ट्रेक्ट लिया गया लेकिन मेकअप के समय उसने अपने कर्मचारियों से दुल्हन का मेकअप करा दिया। परिजनों ने जब दुल्हन का मेकअप बिगाडऩे की बात कही तो संचालिका ने उन्हें धमका दिया। इस मामले को लेकर सेन वेलफेयर एसो. के साथ परिजन थाने पहुँचे और हंगामे के बाद ब्यूटीशियन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि थाने पहुँची राधिका सेन ने बताया कि उनकी भांजी का विवाह 3 दिसम्बर को होना था। उसका मेकअप करने के िलए परिजनों द्वारा कोतवाली बाजार स्थित मोनिका मेकअप स्टूडियो की संचालिका मोनिका पाठक से चर्चा करके साढ़े 3 हजार रुपए में मेकअप करने की बात तय की गई थी। दुल्हन का मेकअप करने के लिए जब उसे स्टूडियो ले जाया गया तो वहाँ मोनिका पाठक नहीं थीं और उनकी अनुपस्थिति में उनके कर्मचारियों द्वारा दुल्हन का मेकअप किया गया। दुल्हन का मेकअप देखकर राधिका सेन ने आपत्ति जताते हुए मेकअप बिगाडऩे की बात कही, जिस पर संचालिका मोनिका पाठक द्वारा उनसे जातिसूचक अपशब्द कहते हुए धमकी दी गई। इस घटना की जानकारी लगने पर सेन वेलफेयर एसो. के सदस्य दुल्हन के परिजनों के साथ थाने पहुँचे और ब्यूटीशियन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

 

Created On :   6 Dec 2022 11:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story