बहन पर जानलेवा हमले के आरोप में भाई गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,सतना। सगी बहन पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को नादन-देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई पीसी कोल ने बताया कि शशि तिवारी पुत्री भागवत तिवारी 27 वर्ष, निवासी करतहा का बड़ा भाई मनोज कुमार 36 वर्ष, पुणे में रहकर नौकरी करता है। उसने परिजनों को बताए बिना कहीं पर बहन की शादी तय कर दी, जबकि माता-पिता पहले दूसरी जगह रिश्ते की बात कर चुके थे। युवती भी भाई के लाए रिश्ते से खुश नहीं थी। इसी बात को लेकर 7 अप्रैल की सुबह आरोपी ने चाकू से बहन पर हमला कर दिया। इस दौरान घर में मौजूद मां ने किसी तरह शशि को बचा लिया। घटना की जानकारी तुरंत थाने में दी गई, तो पुलिस ने गांव में दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया और शशि के बयान पर आईपीसी की धारा 294, 307 और 506 का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Created On :   8 April 2023 1:58 PM IST