- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्नी नाला के पास सड़क़ दुर्घटना में...
Panna News: पन्नी नाला के पास सड़क़ दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

Panna News: पवई से लगभग 12 किलोमीटर दूर पन्नी नाला के पास एक हृदय विदारक घटना घटित हुई है। जिसमें कार और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत से एक की मौत व एक के घायल होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 11 निवासी सचिन सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 38 वर्ष व अनंत राम पिता मिट्ठुलाल प्रजापति उम्र 35 वर्ष मोटरसाइकिल से सवार होकर पन्नी नाला के पास से आ रहे थे तभी सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी-35-सीए-0936 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे सचिन सोनी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और घायल अनंतराम को 108 एम्बूलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे कटनी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। सचिन सोनी की मौत से पवई क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।
यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज, शाहनगर पहुंचे कलेक्टर व एसपी, हैलीपेड का किया निरीक्षण
Created On :   27 Oct 2025 3:01 PM IST












