आपसी रंजिश पर मानेगांव में चाकू मारकर युवक की निर्मम हत्या

रांझी थाना क्षेत्र में देर रात हुई वारदात आपसी रंजिश पर मानेगांव में चाकू मारकर युवक की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र स्थित मानेगांव मुखर्जी चौक के पास शनिवार की रात साढ़े 9 बजे के करीब आपसी रंजिश के चलते मंगल कोल नामक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। युवक की जाँघ के ऊपर चाकू का गंभीर घाव लगने से उसे परिजन 108 एम्बुलेंस से विक्टोरिया लेकर पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मुखर्जी चौक के पास रहने वाला गौरी शंकर तिवारी उम्र 40 वर्ष निजी कंपनी में कार्य करता था। उसकी क्षेत्र में रहने वाले मंगल कोल से किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। रात साढ़े 9 बजे के करीब जुगल किशोर घर से पास चौराहे पर खड़ा था तभी मंगल कोल पहुँचा और विवाद करने लगा। विवाद बढऩे पर मंगल ने चाकू निकालकर गौरी पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल गौरी शंकर को इलाज के लिए विक्टोरिया लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भाभी गयी थी टहलने
पूछताछ में सेंट्रल स्कूल में कार्यरत मृतक के बड़े भाई जुगल किशोर की पत्नी नीतू ने पुलिस को बताया कि वह अपने देवर से यह कहकर निकली थी कि टहलकर आती है उसके बाद भोजन करेंगे। लेकिन जब तक वह लौटती उन्हें गौरी शंकर पर हमले की जानकारी लगी, जिसके बाद परिजन दौड़कर पहुँचे और घायल को लेकर अस्पताल रवाना हुए थे।
आपसी रंजिश पर वारदात-
आपसी रंजिश के चलते मानेगांव में मुखर्जी चौक के पास गौरी शंकर नामक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गयी है। वारदात में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गयी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एमपी प्रजापति, सीएसपी

 

Created On :   13 Nov 2021 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story