चाय बनाने से मना करने पर पत्नी की निर्मम हत्या

Brutal murder of wife for refusing to make tea
चाय बनाने से मना करने पर पत्नी की निर्मम हत्या
मझौली के ग्राम सुनवानी में वारदात, पुलिस ने किया आरोपी पति को गिरफ्तार, चरित्र संदेह भी बना वारदात का कारण चाय बनाने से मना करने पर पत्नी की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थानांतर्गत ग्राम सुनवानी निवासी एक युवक ने चाय बनाने से मना करने पर अपनी पत्नी की डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के कारण भी उससे मारपीट करने की जानकारी पुलिस को दी है। मझौली टीआई अभिलाष मिश्रा ने बताया कि 18 नवम्बर को ग्राम कोटवार राकेश दाहिया ने सूचना दी थी की सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाली 26 वर्षीय संध्या दाहिया अपने घर में मृत हालत में पड़ी हुई है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी एवं एफएसएल डॉ. नीता जैन ने मौके पर पहुँचकर तहसीलदार प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही कर मृतका के बाएँ हाथ की हड्डी टूटी हुई देखी। उसके शरीर में चोटों के निशान एवं गले में जख्म होना पाए गए।
चाय बनाने से मना करने पर शुरू हुआ विवाद
पुलिस को मृतका की पुत्री मयूरी दाहिया ने बताया कि 17 नवम्बर की रात वह अपनी दादी के घर में सोई हुई थी। अगली सुबह जब अपने घर पर पहुँची तो मम्मी को पापा हीरालाल दाहिया ने चाय बनाने के लिए कहा। मम्मी ने मना किया तो पापा ने मारपीट कर उन्हें सोफे पर गिरा दिया और गुस्से में आकर उनका गला दबा दिया। आसपास रहने वाले लोगों ने भी बताया कि हीरालाल अपनी पत्नी संध्या के साथ मारपीट करता रहा है। थाने में भी पत्नी के साथ मारपीट करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज है।
पत्नी के चरित्र पर करता था संदेह
पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी की शराब पीने की आदत से परेशान था और उसे यह शंका भी थी की उसके किसी और से भी प्रेम संबंध हैं। 17 नवम्बर की रात 9 बजे उसने पत्नी संध्या से खाना बनाने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। उसके इस व्यवहार से नाराज होकर उसने डंडे से संध्या का बायाँ हाथ तोड़ दिया था और वह नीचे गिर पड़ी थी। अगली सुबह भी जब उसे चाय बनाने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। इसी के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
पहली पत्नी को छोड़कर की थी शादी
आरोपी के रिश्तेदारों का कहना है कि मृतका संध्या आरोपी हीरालाल दाहिया की दूसरी पत्नी थी। कुछ समय पहले हीरालाल ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर संध्या से शादी कर ली थी। कुछ समय पहले तक तो उनके यहाँ सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन बाद में रोजाना घरेलू विवाद के चलते उनके बीच मारपीट होने लगी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडे को जब्त करने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
 
                          

Created On :   20 Nov 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story